Gold Price नई दिल्ली । यदि आप सोने चांदी के गहने खरीदने कि तैयारी कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए रामबाण साबित हो सकती हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाए छटने के कारण सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज कि गई हैं। भारी गिरावट के साथ आज सोना 53 हजार प्रति ग्राम के नीचे और चांदी 59,200 रुपए प्रति किलो निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़े : raju srivastava कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक, एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए, छोटा भाई भी आईसीयू में
Gold Price एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सोने का दाम 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 52,709 रुपये के स्तर तक गिर गया। वहीं आज चांदी 455 रुपए टूटकर 59,103 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई हैं।
Read more : condom कंडोम के विज्ञापन बवाल : लोग बोले- हो रही बहुत शर्मिंदगी जाने पूरा मामला
Gold Price अगर हम अतरर्राष्ट्रीय मार्केट कि बात करें तो 1787 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ गया। वहीं चांदी 20.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गई।