Homeमध्यप्रदेशखुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, मिलेगा फायदा Gold price today...

खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, मिलेगा फायदा Gold price today…

Gold price today 28 september: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. आज फिर सोने के दाम कम हुए हैं. अगर आज आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको आज के सोने और चांदी की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज भोपाल में 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,628 रुपए हैं. जबकि कल यह कीमत 4,678 थी, यानि सोने के दाम 50 रुपए तक कम हुए हैं. इसी तरह से अन्य कैरेट्स में भी बदलाव हुआ है.

RAIPUR BREAKING :छुट्टियां ही छुट्टियां! दशहरे में इतने दिन और दीपावली में मिलेगी 6 दिन की छुट्टियां, स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश 

24 कैरेट सोने के दाम भी कम हुए

भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में आज 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 37,024 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 37,424 थी, यानि दामों 400 रुपए कम हुए हैं, वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,859 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 4,859 थी, यानि दामों में 53 रुपए कम हुए हैं. इसके अलावा 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 38,872 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 39,296 थी, यानि दामों में 424 रुपए कम हुए हैं, तो अगर आज आप सोने की खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है.

Navratri food recipe साबूदाने की खिचड़ी को बनाए और भी जायकेदार , इन चीजों को साथ में डालना ना भूलें…

चांदी के दाम स्थिर

वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो आज चांदी की कीमत आज स्थिर बनी हुई है, आज एक ग्राम चांदी की कीमत 60.7 रुपए हैं, जबकि भी यही कीमत थी, वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 60,700 रुपए है, जबकि कल यह कीमत थी, यानि चांदी की कीमतों में न तो कोई कमी हुई और न ही दाम बढ़े हैं.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read