Raipur Times

Breaking News

मकान बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, सरिया 2000 रुपये क्विंटल सस्ता, ईंट-सीमेंट के भी गिरे भाव….

 RAIPUR TIMES नई दिल्लीः  Sariya 2000 rupees quintal cheaper अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है। लोग अपना घर बनाने के लिए सालों से पैसे जोड़ते रहते हैं। ऐसे लोगों के सपनों पर महंगाई की मार कुठाराघात बनकर आई है। यदि आप हाल-फिलहाल में घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। पिछले डेढ़ महीने में देश के विभिन्न शहरों में सरिया का रेट (Iron Bar Rate) 6,500 रुपये प्रति टन तक महंगा हुआ है। इसका मुख्य कारण मानसून (Monsoon) का आना और भाव कम होने पर डिमांड बढ़ना है।

Sariya 2000 rupees quintal cheaper भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें (Building Materials Prices) इस साल के मार्च-अप्रैल महीने के दौरान अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई। खासकर सरिया के रेट जून महीने के पहले सप्ताह तक लगातार कम हुए। सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे। हालांकि जून महीने में मानसून की आहट पाते ही फिर से इनके दाम तेजी से बढ़ने लग गए। इस दौरान लगभग हर सप्ताह सरिया का रेट करीब 1000 रुपये ऊपर चढ़ा है।

जून के पहले सप्ताह के बाद लगातार तेजी

मार्च के महीने में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था। अभी यह अलग-अलग शहर के हिसाब से 51,500 रुपये से लेकर 61,800 रुपये प्रति टन तक के भाव में मिल रहा है। जून महीने के पहले सप्ताह में तो यह कम होकर कई जगहों पर 44 हजार रुपये टन के पास आ गया था। ब्रांडेड सरिये का भाव भी कम होकर इस महीने की शुरुआत में 80-85 हजार रुपये प्रति टन तक आ गया था, जो मार्च 2022 में 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था। अभी यह फिर से लाख का आंकड़ा छूने को बेताब है।

जानें अपने शहर में सरिया का ताजा भाव

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग मात्रा में बढ़े हैं। आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है। देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई में सरिया का रेट सबसे कम बढ़ा है। मुंबई में बीते डेढ़ महीने में सरिया के भाव महज 500 रुपये प्रति टन बढ़े हैं। वहीं दूसरी ओर अन्य शहरों में इसमें 2,500 रुपये से लेकर 6,500 रुपये प्रति टन तक की तेजी आई है। अभी देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मिल रहा है, जहां इसका ताजा रेट 51,500 रुपये प्रति टन है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका रेट सबसे ज्यादा है। कानपुर में सरिया अभी 61,800 रुपये प्रति टन के भाव में मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,