Homeरायपुररायपुर : पता पूछना पड़ा भारी, पंडित पर हुआ हमला, जाने पूरा...

रायपुर : पता पूछना पड़ा भारी, पंडित पर हुआ हमला, जाने पूरा मामला…..

RAIPUR TIMES   रायपुर  टिकरापारा थाना क्षेत्र  से एक अनोखा मामला सामने आया है। बता दें की पंडित (Pandit)को पता पूछता पड़ा भारी। यह मामला राजधानी के टिकरा पारा क्षेत्र का है। जहां प्रार्थी मनीष कुमार पाठक(Manish Kumar Pathak) उम्र 24 वर्षा निजी कार्यालयों और मंदिरों (Offices and Temples)में पूजा पाठ का काम करता है।

मिली जानकारी के अनुसार मनीष पाठक पूजा के लिए शीतला माता मंदिर कमल विहार सेक्टर 1 की तरफ साइकिल से जा रहा था। अचानक उसको लगा कि वह रास्ता भटक गया है तो उसने पास खड़े उत्तम गुप्ता नामक व्यक्ति से पता पूछा। पता पूछने के बाद अचानक उत्तम गुप्ता द्वारा प्रार्थी मनीष पाठक के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसके पैर के तलवे अलग हो गए । मामले की जानकारी खुद प्रार्थी ने टिकारापारा थाना पहुंच कर दी। शिकायत दर्ज होते ही आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments