HomeदेशHeavy Rain In Delhi: दिल्ली की बारिश का आलम देखिए, नाले में...

Heavy Rain In Delhi: दिल्ली की बारिश का आलम देखिए, नाले में बाइक खो गई….हेलमेट पहनकर ढूंढ रहा शख्स

Heavy Rain In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण बारिश जारी है. दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. हालत ये है कि सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियोज की बाढ़ आ गई है. जगह-जगह की कलई खुलकर सामने आई है. इसी कड़ी में दिल्ली के संगम विहार इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स अपनी बाइक सड़क और उसके बगल बने नाले के बीच में खोज रहा है. यह तब हुआ जब दिख रहा है कि कैसे आस-पास लबालब पानी भरा हुआ है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. बताया गया है कि यह संगम विहार के रतिया मार्ग का है जहां एक निर्माणाधीन नाली में बाइक सवार गिर गया. इसके बाद उसकी बाइक नाले में कहीं बह गई. वह शख्स उसी नाले के पानी के बीच हेलमेट पहने अपनी बाइक ढूंढ रहा है. वहां मौजूद लोगों ने उसको नाले से बाहर निकालने में मदद की. नाली में गिरने से वह घायल भी हो गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि उस पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है.

बता दें कि दिल्ली में भारी बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. यहां तक कि कनॉट प्लेस के कई दुकानों में पानी भर गया था. उधर जलभराव के चलते मिंटो ब्रिज को गाड़ियों के लिए बंद करना पड़ा है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. कई जगहों पर तो सड़क किनारो खड़े ऑटो को काफी नुकसान हुआ है. शनिवार को हुई भारी बारिश ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारी बारिश के कारण जलभराव, पेड़ उखड़ने, वाहनों के खराब होने और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. यहां मौसम की पहली भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. 41 साल बाद ऐसी बारिश हुई है. इस बीच, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पूरे मैन पावर के साथ हालत से निपटने के लिए ग्राउंड में उतर आई है. दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है. इन सभी अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read