Homeरायपुररायपुर लाखे नगर में नाइकी के असली जूते बताकर बेच रहा था...

रायपुर लाखे नगर में नाइकी के असली जूते बताकर बेच रहा था नकली जूते… पुलिस ने किया गिरफ्तार

 RAIPUR TIMES ब्रांडेड चीजों के शौकीन लोगों को कई दुकानदार बेवकूफ बना रहे हैं। रायपुर में भी इसी तरह की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। आजाद चौक थाने की टीम ने एक दुकानदार को पकड़ा है. वह असली नाइके nike के जूते बताकर अपनी दुकान में नकली जूते बेच रहा था। व्यवसायी के पास से पुलिस को 1 लाख 75 हजार के नकली जूते भी मिले हैं।

मामला लाखेनगर(lakhe nagar) इलाके में चलाई जा रही ब्रांड कॉटेज नाम की दुकान का है. यहां नवीन खत्री नाम का एक दुकानदार नाइके ब्रांड के जूते डिस्काउंट रेट पर बेच रहा था। इसकी खबर दिल्ली में नाइकी कंपनी में काम करने वाले उमर अब्दुल्ला को मिली। उमर की एजेंसी ब्रांडेड उत्पादों के डुप्लिकेट का पता लगाने का काम करती है। उमर ने रायपुर आकर दुकानदार के खिलाफ शिकायत की।

Read more –छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म दुल्हन पिया की का पोस्टर लांच.फिल्म की अभिनेत्री काजल सोनबेर ने कहा-फिल्म की कथा लोगों को आएगी पसंद

पुलिस टीम ने गुरुवार को नवीन खत्री की दुकान पर छापा मारा। नवीन की दुकान में चेकिंग करने पर 70 जोड़ी नाइके कंपनी के जूते मिले। उसके पास असली ब्रांडिंग वाले बॉक्स भी थे, इन चीजों को जब्त कर पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस नवीन से पूछताछ कर रही है। नकली सामानों के रैकेट को मुंबई और कोलकाता से भी जोड़ा जा रहा है, नवीन वहां से नकली उत्पाद खरीदकर असली बताकर बेचते थे।

फर्जी के नाम पर 50 लाख का असली धंधा

शहर के व्यापारियों के अनुसार कीमत कम होने के कारण लोग इन उत्पादों पर भरोसा करके इन्हें खरीद लेते हैं और दुकानदार लाभ की तलाश में इन्हें बेच देते हैं। तीन माह पूर्व रायपुर पुलिस ने एसकेआर मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान से रितेश कुमार अंदानी, विनय कृष्णानी, नितेश खत्री नाम के व्यवसायियों को पकड़ा था, उनसे एपल जैसे ब्रांड के नकली उत्पाद मिले थे. रवि भवन स्थित तिरुपति नोवेल्टी कैप हाउस के दुकानदार को नाइके, पोलो जैसे बहुराष्ट्रीय ब्रांडों के लोगो वाले नकली सामान के साथ पकड़ा गया। इन दोनों कार्रवाइयों में पुलिस को 3 लाख से अधिक के नकली उत्पाद मिले।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read