Raipur Times

Breaking News

रायपुर : बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर आज से लगेगा रोजगार मेला, भरे जाएंगे 2 हजार से अधिक पद…

Raipur Job Mela To Begin Tomorrow: छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर (Raipur) में अगले दो दिन शिक्षित बेरोजगारों के लिए खास होंगे. ये कैंडिडेट्स दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. जिले के 11 निजी कंपनियों में अलग अलग पदों के लिए दो दिन में दो प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें अभ्यर्थियों को 7 हजार से लेकर 20 हजार तक की सैलरी की नौकरियां (Raipur Job Fair) मिलेंगी. इस रोजगार मेले की खास बात ये है कि इसके लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए कोई न कोई नौकरी उपलब्ध है.

11 निजी संस्थानों में अलग-अलग पदों पर होगी भर्ती –

रायपुर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 22 और 23 अगस्त को रोजगार मेले से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इन दोंनों दिन युवा, जिले के निजी संस्थानों में खाली दो हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं.

धरसीवां विकासखण्ड के सांकरा में होटल दिलबाग प्राइड में 22 अगस्त को मुख्यमंत्री युवा मितान रोजगार मेला लगेगा. वहीं 23 अगस्त को पुराना पुलिस लाइन परिसर स्थित रायपुर के जिला रोजगार कार्यालय में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा.

Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी कब है? 10 दिन चलने वाला गणेश महोत्सव इस दिन से होगा शुरू

ये होगी अभ्यर्थी की योग्यता –

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में 11 निजी संस्थानों में खाली अलग- अलग पदों पर भर्ती होगी. लागातार दो दिन दिन तक चयन और साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. रोजगार प्लेसमेंट कैंप निर्धारित जगहों पर सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगा. इसमें पाचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट पास अभ्यर्थियों के साथ-साथ टेक्निकल पोस्टों के लिए बी.ई. सिविल, बी.बी.ए, एम.बी.ए, बी.सी.ए., टैली, जीएसटी सर्टिफिकेट पास और अनुभवी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं.

इन पदों के लिए होगी भर्ती –

इस रोजगार मेले में इन पदों पर भर्ती होगी. मार्केट एसोसिएट, एच.आर, केटलॉक एक्जिक्यूटिव, सीआरएम, एसीआरएम, सेल्स मैनेजर, बिलिंग स्टॉफ, सेल्स स्टॉफ, हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, मैनेजमेंट स्टॉफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, साइट इंजीनियर, एकांउटेंट, वाहन चालक, टैली कॉलर, डिलवरी ब्वाय, हेल्पर, बाइक राइडर, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, फील्ड ट्रेनर, ऑफिस अस्टिंटेंट, बीपीओ, सॉप्टवेयर डेवलेपर और मोबेलाइजर.

ये 11 निजी संस्थान करेंगे भर्ती –

ये 11 कंपनियां मेले में हिस्सा लेंगी. अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस, रायपुर रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो), टैंगो सिक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर, बुक कार्बो रायपुर, आई थ्री सर्विस एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, बॉम्बे इंटेलिजेन्स सिक्यूरिटी रायपुर, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी रायपुर, जिप्पी हायर सर्विसेस रायपुर, करुण जॉब कंसलटेंसी रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर और माइल स्टोन रायपुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,