RAIPUR TIMES रायपुर छत्तीसगढ़ की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री काजल पांडे Kajal Pandey काजल का जन्म काशी नगरी खरौद में हुआ है। काजल जी डबल m.a. किये हैं काजल जी ने अपनी स्कूली व कॉलेज की पढ़ाई खरौद से ही की है उन्होंने अपना m.a. बिलासपुर से किया अभी फिलहाल उनका रहना बिलासपुर में हो रहा है तो आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ की जानी-मानी फिल्मी अभिनेत्री काजल पांडे जी की कहानी काजल पांडे की जुबानी।
बचपन से ही मुझे एक्टिंग डांसिंग का शौक था लेकिन मैं एक ब्राह्मण परिवार से बिलॉन्ग करती हूं तो मैं इस लाइन में जाने के बारे में बोल भी नहीं सकती थी लेकिन मैं जब भी एकांत में रहती तो मैं छुप-छुप के रियास किया करती थी मुझे बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक था। लेकिन फैमिली सपोर्ट ना मिलने के कारण मै अपने मन की नहीं कर पाई मेरे घरवाले चाहते थे कि मैं पढ़ाई करू और अच्छी जॉब करू।
संघर्ष का दौर
मैं अंदर से खुश नहीं थी मुझे तो एक्टिंग में जाना था लेकिन घरवालों का सपोर्ट नहीं मिलने से मैं बहुत परेशान हो गई एक पल ऐसा भी आया कि मैं गुस्से में घर छोड़कर मुंबई चले गई वहां मेरी मासी रहती है तो मैं उनके घर पर ही रह कर मैंने मुंबई में 4 साल स्ट्रगल किया मैंने टैरेंस लुईस एकेडमी ज्वाइन की उनके साथ काम किया उसके अलावा मैंने फोटोशूट मॉडलिंग ब्रांड फोटो शूट ब्रांड प्रमोशन जैसे बहुत से काम किए लेकिन मेरे मन में था कि जब मेरे माता-पिता ही खुश नहीं है तो उसमें मेरी खुशी कैसे हो सकती है मैं रिटर्न छत्तीसगढ़ आ गई और जैसे मेरे माता पिता चाहते थे कि मैं एक अच्छी जॉब करूं मैंने जॉब के लिए अप्लाई किया और मैं एयर होस्टेस के जॉब पर लग गई और उसी बीच लॉक डाउन लग गया फिर मुझे अपने घर वापस आना पड़ा। फिर जब मैं घर में अकेली परेशान रहा करती थी तो मेरे घर वालों ने मुझे ऐसे देखा तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा मेरी फैमिली मुझसे बात की तब उनको मैंने समझाया। मुझे मेरी फैमिली को मनाने में 5 साल लगे की एक्टिंग बुरी चीज नहीं है इसमें भी एक अच्छा करियर बन सकता है फिर उन्होंने कहा कि मुझे जो पसंद है वह मैं करूं
समाज सेविका से लेकर महिला शक्ति की पहचान बनी काजल पांडे काजल पांडे बहुत ही सरल स्वभाव की धनी है काजल की सोच बहुत अच्छी है काजल को जब भी मौका मिलता है तो वह समाज सेवा करती है लेकिन काजल को दिखावा बिल्कुल भी पसंद नहीं है उनका मानना है कि एक हाथ से किसी की मदद करो तो दूसरे हाथ को पता भी नहीं चलना चाहिए लेकिन जब वह अपने जन्म दिवस के दिन अनाथ बच्चों से मिलने गई थी तो किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया आपको बता दूं काजल जी अपने जन्मदिवस के अलावा उनको जब भी अपने बिजी शेड्यूल से टाइम मिलता है वह अनाथ बच्चों के साथ टाइम बिताना पसंद करती है काजल पांडे का सपना है कि वह आगे चलकर एक बहुत ही अच्छी समाज सेविका बने वह समाज में हो रहे महिलाओं व अनाथ बच्चों वृद्ध लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएगी।
खुद को खुद ही किया लॉन्च
काजल के करियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ी एल्बम “चुनर लाली लाली हे” से हुआ है आपको बता दूं काजल पांडे का पहला गाना जो कि काजल पांडे ने खुद ही लिखा है उसमें कास्ट भी खुद किया है गाने की प्रोड्यूसर भी काजल पांडे खुद है स्टोरी भी काजल ने लिखा है काजल ने इस गाने में अपने ऑपोजिट में मुंबई के जाने-माने एक्टर को लिया था बोल सकते हैं काजल ने अपने आपको खुद ही लॉन्च किया है इस गाने से काजल पांडे को एक अलग पहचान मिली इस गाने के बाद लगातार काजल पांडे के पास गानों के ऑफर आने लगे इसी बीच काजल को फिल्मों के भी ऑफर आते गये काजल ने अभी तक 7 गाने जिसमें माँ जगदम्बे भवानी,चुनार लाली लाली हे,पुरवैया,झुमेंगे,बावल हे,प्यार के रंग,मोला दीवाना ताई बनाये है व 3 फिल्में की है जिसमें अभी उनकी फिल्म “देख झन फस जबे” नवंबर में रिलीज होने वाली है जिसके अपडेट आपको काजल पांडे जी की ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज @Nishapanditofficial पर देखने को मिल जाएगी।
काजल की मम्मी शुरू से ही काजल का बहुत सपोर्ट करते आ रही है काजल को अपनी फैमिली को मनाने के लिए काजल की मम्मी काजल का बहुत सपोर्ट किया काजल का कहना है उनकी मम्मी के कारण ही वह अपने परिवार को मना पाई है आपको बता दूं काजल के हर शूटिंग में उनकी मम्मी उनके साथ जाती है हमेशा काजल का पूरा पूरा सपोर्ट करती है काजल अपनी मम्मी से बहुत प्यार करती है काजल कभी कोई ऐसा काम नहीं करती जिसके कारण उनके परिवार का नाम खराब हो और उनकी मम्मी पापा का सिर झुके।
परिवार का साथ
मुझे शुरुआत में फैमिली सपोर्ट नहीं मिला लेकिन जैसे जैसे मैंने खुद को साबित किया कि मैं फिल्म में भी अच्छे से काम कर रही हूं तब से मेरी फैमिली मेरा पूरा सपोर्ट करती है अभी जब भी मेरे गानों की या फिल्मों के पोस्टर लगते हैं और अगर उन्हें मेरे पापा देखते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती है मेरे पापा को गर्व महसूस होता है कि मैं इतना अच्छा काम कर रही हूं छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ा रही हूं यह देख कर मुझे बहुत खुशी मिलती है कि मेरी फैमिली खुश है शुरू से मेरे परिवार में मेरा भाई दीपक पांडे है जो मुझे बहुत सपोर्ट करता आया है इसके अलावा जब इस इंडस्ट्री में नई थी तो दीपांशु कश्यप व बीरबल पानीग्रही जी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं ।
काजल के ऊपर बनने वाली है फिल्म जिसका नाम है कजरी
काजल के ऊपर बनने वाली है फिल्म जिसका नाम है कजरी आपको बता दूं काजल पांडे की अभी एक बहुत ही अच्छी फिल्म आने वाली है बोल सकते हैं यह फिल्म काजल पांडे की बायोग्राफी है इस फिल्म में काजल पांडे की बचपन से लेकर अभी तक की पूरी जर्नी को बहुत अच्छे से दर्शाया गया है काजल पांडे अपना किरदार खुद निभा रही है अभी-अभी उन्होंने इस फिल्म को साइन किया है बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होगी