मनोरंजन डेस्क । कन्नड़ सुपरस्टार यश की हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। इस फिल्म ने अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। जबकि वर्ल्डवाइड स्तर पर भी ये फिल्म कमाल कर रही है। यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की इस फिल्म को दुनिया भर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यही वजह है कि फिल्म महज 7 दिन में ही 800 करोड़ रुपये का क्रूशियल आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के कांरोबार के ताजा आंकड़ें सामने आ चुके हैं। जिसे देख ट्रेड पंडित भी खुशी से झूमने लगे हैं।
यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक थियेटर से वर्ल्डवाइड स्तर पर 818.73 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इतना ही नहीं, फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड स्तर पर 10वें दिन अपने खाते में कुल 42.15 करोड़ रुपये जोड़े थे। जिसकी वजह से फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 818.73 करोड़ रुपये हो चुका है। इतना ही नहीं, इसी के साथ ये 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।