
RAIPUR रायपुर के पुलिस परेड मैदान में देसी टाॅक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवि Kumar Vishwas स्रमाट कुमार विश्वास समेत देश के ख्यातिनाम कवियों ने देर रात तक अपनी सुरों से कविताओं की महफिल सजाई. कवियों ने हास्य-व्यंग्य कविताओं से सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया. वहीं बेटियों को रानी लक्ष्मीबाई की तरह मजबूत और सशक्त बनाए जाने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए और दर्शक दीर्घा में बैठकर कवि सम्मेलन का आनंद लिए.
RAIPUR : कारोबारियों से ठगी करने वाला गैंग पकड़ाया:लड़की पहले कपड़े उतारती थी,और फिर करती थी ये काम
Kumar Vishwas कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कवि और गीतकार रामेश्वर वैष्णव, हास्य रस कवि दिनेश बावरा, सुदीप भोला, वीररस कवियित्री कविता तिवारी और हास्य कवि जानी बैरागी ने भी श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया. कवियों को सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा. राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में साहित्य प्रेमियों का हुजूम उमड़ा, जो देर रात तक डटे रहे.
https://youtube.com/shorts/GVQYiAWQNiE
Leave a Reply