धुबरी। Major Accident: असम के धुबरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 30 लोगो से भरी नाव नदी में पलट गई है। आपको बता दें कि, यहां ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने के बाद से करीब 30 लोग लापता हो गए थे, जिसमें से 20 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। वहीं 6-7 लोग अभी भी लापता हैं। राहत बचाव का काम तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि लापता होने वाले लोगों में जिले का एक सीनियर अफसर भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, नाव पलटने के बाद कुछ लोगों ने खुद ही तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि जिन्हें तैरना नहीं आता था, उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और सीमा सुरक्षा बल की टीमों को खोज और बचाव कार्यों में लगाया गया है।Major Accident