RAIPUR TIMES खारून नदी के तट पर महादेव घाट मंदिर के निकट, रायपुरा में स्थित गोकुलधाम रेसिडेंसी में नव गठित “गोकुलधाम रेसिडेंसी सहकारी समिति मर्यादित, पंजीयन क्रमांक 882 के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रथम बैठक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत गणेश पूजन से की गई तत्पश्चात् पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
Morning Tips: सवेरे उठते ही बस कर लें ये 4 काम, कामयाबी की राह होगी आसान
नवनियुक्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष महोदय श्री रमेश रूंगटा, उपाध्यक्ष श्री आशीष गोयल, सचिव श्री ललित भेड़िया, संयुक्त सचिव श्री अभिषेक तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री डी. के. नागवंशी, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमति अमिता मिश्रा एवं श्रीमति मृदुता मिश्रा, संयोजक श्री श्याम केड़िया, मिडिया प्रभारी श्री परिक्षित नारायण, संगठन मंत्री श्री कोमल सिंह पाटिल एवं हर्ष वडालिया, व्यवस्था मंत्री श्री महेश राव सूचना मंत्री श्री अमित दास एवं समस्त गोकुलधाम के फ्लैट मालिक उपस्थित थे।