Raipur Times

Breaking News

देखकर हो जायेंगे हैरान : बच्ची के साथ पांच घंटे लेटी रही बंदरिया, नहीं पहुंचाई नुकसान…..

 RAIPUR TIMES बिलासपुर। इंसान हो या जानवर, मां के दिल में बच्चों के लिए हमेशा प्यार का भाव रहता है। चाहे आपका बच्चा हो या किसी और का। इसलिए कहा जाता है कि मां ही मां होती है। इसका उदाहरण बिलासपुर में भी देखने को मिला है। एक बंदर का बच्ची की देखभाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर ने पांच महीने की बच्ची को सीने से लगा रखा था.

Monkey lying with the girl for five hours मां को डर था कि कहीं बंदर बच्चे को नुकसान न पहुंचा दे। हालांकि मादा बंदरिया बच्ची के साथ पांच घंटे तक लेटा रहा, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। आखिरकार जू की रेस्क्यू टीम ने किसी तरह मादा बंदर को लड़की से अलग किया और जंगल में छोड़ दिया। इस मार्मिक क्षण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामला खरगहना गांव का है. जंगल से सटे क्षेत्र के कारण लंगूरों, बंदरों और अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियाँ होती रहती हैं।

यह मामला खरगहना गांव का है। जंगल से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण लंगूर, बंदर व अन्य वन्य प्राणियों की गतिविधियां रहती हैं। मंगलवार सुबह नौ बजे इस गांव के निवासी नरेंद्र कुमार उईके के घर अंदर जो नजारा था, उसे देखकर परिवार के अन्य सदस्य घबरा गए। घर के आंगन में रखे पलंग में पांच महीने की निधि गहरी नींद में थी।

READ MORE –Udaipur Kanhaiya Lal Murder : कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार 

बाजू में एक लाल मुंह की बंदरिया बच्ची के सीने में हाथ को रखे हुए सो रही थी। बच्ची के बाजू में बंदरिया को देखकर उसकी मां श्यामा बाई के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह डरकर शोर मचाने लगी। जैसे ही बच्ची को बंदरिया से अलग करने का प्रयास किया वह काटने की दौड़ाई।

Monkey lying with the girl for five hours इधर जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। सभी बंदरिया को भगाने का प्रयास करते रहे। लेकिन बंदरिया बच्ची को सीने से लगाकर सोई रही। मां डरी हुई और यह सोच रही थी कही बच्ची को उठाकर साथ न ले जाए। दोपहर 12 बजे कानन जू की रेस्क्यू टीम पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू के लिए सामान निकाले तो बंदरिया डर गई और घबराकर बच्ची से अलग हो गई।

अलग होते ही टीम ने मां को बच्ची को लेकर घर अंदर जाने के लिए कहा। अंदर जाकर मां ने दरवाजा भी बंद कर दिया। इसके बाद टीम ने बंदरिया को पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि वह इधर-उधर भागती रही। आखिर में बच्ची के साथ मां को खिड़की के पास आने कहा। बच्ची को देख बंदरिया खिड़की में बैठ गई। उसी समय जाल फेंका गया और पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,