Navratri Festival 2022 नवरात्र आते ही छत्तीसगढ़ में भक्तों की संख्या डोंगरगढ़ dongargarh रवाना होने लगती है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश भर से लोग इस प्रसिद्ध मंदिर माँ कर दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं। इस वर्ष माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए रायपुर के कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति निशुल्क बस यात्रा करवा रहा है।
Navratri Festival 2022: इस वर्ष नवरात्र 26 से प्रारम्भ होगी यानी माँ दुर्गा 26 तारिक को मंदिर एवं पंडालों में बिराजेंगी। बीते 2 वर्षो में कोरोना काल के चलते भक्त अच्छे से माँ का दर्शन करने में असमर्थ रह गए थे। इसी बात को देखते हुए श्याम नगर स्थित स्थित श्री कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति भक्तों के लिए एक अनोखा मौका लाया है। ऐसे भक्त जो निशुल्क यात्रा कर डोंगरगढ़ dongargarh स्थित माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करना चाहते हैं वे इंदिरा चौक श्याम नगर कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति कार्यालय पहुँच कर पजीयन करवा सकते है।
CG Breaking : छत्तीसगढ़ की इस मशहूर गायिका का निधन, काम कर चुकी है आमिर खान के साथ
केवल परिवार को ही मिलेगी यात्रा
मिली जानकारी के मुताबिक़ नवरात्र के पहले दिन 26 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह एवं अन्य अतिथिगण हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करेंगे। ये यात्रा उन भक्तों के लिए है जिन्हे यात्रा के दौरान भीड़ भाड़ और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समिति ने ये यात्रा केवल परिवार वालों के लिए रखा है। कोई भी व्यक्ति अपने सहिंत अपने परिवार का नाम और डिटेल पंजीयन करा कर इस यात्रा में शामिल हो सकता है। यह यात्रा 26 तरीक से शुरू होगी और बसें सुबह नौ बजे रायपुर से डोंगरगढ़ रवाना होकर दर्शन के बाद यात्रियों को वापस लेकर रात आठ बजे वापस आएगी। एक साथ चार बस छूटेंगी और दो फेरे लगाएगी। कोरोना काल के दो साल बाद फिर से भक्त डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी का दर्शन कर सकेंगे।