RAIPUR TIMES कवर्धा। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत हो रही है। आज कवर्धा शहर में लोगों को डीजल के लिए भारी मशक्कत करना पड़ा। वहीं पेट्रोल डीजल की कमी की खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया।
Petrol and diesel shortage in Chhattisgarh! हालांकि कुछ पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल अभी उपलब्ध है। वहां पेट्रोल लेने वाले की लोगों की लंबी लाइन लग गई है। बता दें कि कई दिनों से शहर में पेट्रोल डीजल नहीं मिलने की खबरें आ रही थी, वहीं आज लोगों को तेल के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हाईवे में नहीं मिल रहा पेट्रोल-डीजल
बता दें कि रायपुर जबलपुर हाईवे सहित अन्य मार्गों के कई पेट्रोल पंप पर डीजल नहीं मिल रहा है। इधर शहर के बस स्टैंड स्थित दास पेट्रोल पंप पर जब लोगों को डीजल और पेट्रोल उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थिति यह हो गई कि इस पेट्रोल पंप पर वाहन मालिको की जेरीकेंन लेकर लंबी लाइन लग गई।
READ MORE – रायपुर मौसम अलर्ट : मानसून हुआ सक्रिय राजधानी सहित प्रदेशभर हो सकती है बारिश
प्रति जेरीकेंन 15- 15 लीटर दिया जा रहा डीजल
शहर के भारत पेट्रोलियम के डीलर दास पेट्रोल पंप के गिरिराज दास ने बताया कि डिपो से ही पेट्रोल डीजल की सप्लाई में कमी है, कई बार हमारी गाड़ी डिपो में जाती है लेकिन डीजल पेट्रोल नहीं होने कारण खाली ही वापस आ जाती है। वर्तमान में जो डीजल उपलब्ध हो रहा उसे किसानों को बोवाई करने के लिए प्रति जेरीकेंन 15- 15 लीटर दिया जा रहा है, जिससे उनका का भी काम चल सके। जल्द ही किल्लत दूर होने की संभावना है।