Raipur Times

Breaking News

Pitru Paksha 2022: कब शुरू हो रहा पितृ पक्ष, जानिए श्राद्ध करने की तिथि

Pitru Paksha 2022 2022 Date: हिंदू धर्म में व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उसे पितृ की संज्ञा दी जाती है. मान्यता अनुसार मृतक का श्राद्ध या तर्पण न करने से पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है, जिससे घर में पितृ दोष लगता है और घर पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. वहीं जिनके घर के पितृ प्रसन्न रहते हैं उनके घर कभी कोई मुसीबत नहीं आती है. ऐसे में पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए आश्विन माह में 15 दिन का पितृ पक्ष समर्पित होता है, इस बीच पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध किया जाता है. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष और क्या है श्राद्ध करने की तिथि?

 

कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष 2022

पितृ पक्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के पुर्णिमा से शुरू होता है. भाद्रपद माह की पुर्णिमा तिथि 10 सितंबर को है, ऐसे में पितृ पक्ष की शुरुआत 11 सिंतबर अश्विन माह के कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा तिथि से हो रही है.  इसका समापन 25 सितंबर को होगा. इस बीच पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए उनका तर्पण अवश्य करना चाहिए.

तिथि के हिसाब से जानिए श्राद्ध करने की तारीख

जिस दिन पूर्वज का मृत्यु होता है, उस तिथि के हिसाब से पितृ पक्ष में श्राद्ध किया जाता है. आइए तिथि के हिसाब से जानते हैं कब है आपके पूर्वज की श्राद्ध करने की तारीख?

पितृ पक्ष Pitru Paksha 2022  श्राद्ध करने की तिथि 

11 सिंतबर- अश्विन माह प्रतिपदा तिथि
12 सिंतबर-  अश्विन माह द्वितीया तिथि
13 सिंतबर-  अश्विन माह तृतीया तिथि
14 सिंतबर-  अश्विन माह चतुर्थी तिथि
15 सिंतबर-  अश्विन माह पंचमी तिथि
16 सिंतबर-  अश्विन माह षष्ठी तिथि
17 सिंतबर- अश्विन माह सप्तमी तिथि
18 सिंतबर-  अश्विन माह अष्टमी तिथि

आज का राशिफल :Today Horoscope 23 August 2022 :जानें यहां कैसा रहेगा आपका दिन…..

19 सिंतबर-  अश्विन माह नवमी तिथि
20 सिंतबर-  अश्विन माह दशमी तिथि
21 सिंतबर-  अश्विन माह एकादशी तिथि
22 सिंतबर-  अश्विन माह द्वादशी तिथि
23 सिंतबर-  अश्विन माह त्रयोदशी तिथि
24 सिंतबर-  अश्विन माह चतुर्दशी तिथि
25 सिंतबर-  अश्विन माह कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि

सर्वपितृ अमावस्या
जिनको अपने पूर्वज के मृत्यु की तिथि नहीं मालूम है वे लोग 25 सिंतबर यानी सर्वपितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,