प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद परिसर में सांसदों के लिए लंच की व्यवस्था की। इस दौरान BJP नेताओं के साथ कांग्रेस के नेता भी खाना खाते हुए दिखाई दिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी के साथ लंच किया। इसकी तस्वीर PM ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की।
हालांकि, लंच से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भाजपा ने कुत्ते वाले बयान पर घेरा था। भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की थी। खड़गे का कहना था कि मैंने जो कहा वह सदन के बाहर कहा है।
CG BREAKING : खुशखबरी शीतकालीन अवकाश की घोषणा : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
कर्नाटक से आए थे विशेष शेफ
कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने एएनआई को बताया, ‘हमने ज्वार बाजरा और रागी से बनी रोटी और मिठाई सहित कई व्यंजन तैयार किए, जिसके लिए विशेष रूप से कर्नाटक से शेफ बुलाए गए थे। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने यहां अपने भोजन का आनंद लिया।’
जमकर वायरल हो रही है Lionel Messi की ये खूबसूरत तस्वीरें क्या अपने देखा!
इन व्यंजनों को किया गया तैयार
आज जो व्यंजन बनाए गए, उनमें बाजरा से बनी खिचड़ी, रागी डोसा, रागी रोटी, ज्वार की रोटी, हल्दी की सब्जी, बाजरा, चूरमा शामिल थे। मीठे व्यंजनों में बाजरा खीर बाजरा केक सहित अन्य शामिल थे।