Homeछत्तीसगढ़Raipur: छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का नया वैरिएंट,यूके से आई महिला निकली...

Raipur: छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का नया वैरिएंट,यूके से आई महिला निकली पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Raipur राजधानी रायपुर में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है, वही कोरोना के नए वैरियंट मिलने से स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है. हालांकि जीनोम सिक्वेसिंगकी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि यह घातक नहीं है। मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 12 लोगों के सैंपलों को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए 1 दिसंबर के बाद रायपुर से भुवनेश्वर लैब भेजा गया था। इसमें 7 सैंपलों की जांच में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वहीं 5 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

RAIPUR रायपुर में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा बारिश के भी आसार 

आपको बता दे कि, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पहले केस में रायपुर निवासी 52 वर्षीय एक महिला यूके से लौटी थी। दिल्ली में ही उसका सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में बीएफ.7.2.1 म्यूटेंट के साथ पॉजिटिव मिली है। दूसरी केस में रायपुर की ही रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती हैदराबाद से लौटी थी। वह 16 दिसंबर को रायपुर आई थी। युवती में बीए- 2.75.2 वैरिएंट मिला है, जो ओमीक्रान का ही एक स्वरूप है। उसका सैंपल रायपुर से भूवनेश्वर भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read