Homeछत्तीसगढ़RAIPUR : श्री रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव आज, राजधानी में...

RAIPUR : श्री रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव आज, राजधानी में होगा दो दिवसीय कार्यक्रम…

RAIPUR TIMES रायपुर श्री रानी सती मंदिर, राजा तालाब ,रायपुर में दादी जी का जन्मोत्सव (मंगसिर नवमी) 17 और 18 नवंबर 2022 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रोलिया ने बताया कि हर साल अगहन माह की नवमी तिथि को श्री रानी सती दादी जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है।

raipur times News

इस कार्यक्रम के पहले दिन 17 नवंबर, गुरुवार को रात्रि 7:30 बजे ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत और 8:00 बजे से भजन गायकों द्वारा भजन सकीर्तन एवं रात्रि 01:00 बजे आरती तथा छप्पनभोग प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।मंदिर समिति के कैलाश अग्रवाल ने बताया कि 18 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे जात-धोक पूजा और दोपहर को 2:00 बजे से दादी जी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। जिस का समापन संध्या 6:30 बजे महा आरती के साथ किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read