Homeरायपुररायपुर : इस सावन पहली बार इतनी बारिश ,9 घंटे में 19...

रायपुर : इस सावन पहली बार इतनी बारिश ,9 घंटे में 19 मिमी बारिश,आज भी हो सकती है भारी बारिश …

 RAIPUR TIMES राजधानी रायपुर में रविवार को सुबह से देर शाम तक लगातार बारिश हुई। दिनभर झड़ी लगी रही। शाम साढ़े पांच बजे तक करीब 9 घंटे में 19 मिमी बारिश हो गई। रात में भी देर तक रुक-रुककर बारिश होती रहै। मौसम विभाग ने सोमवार को भी राजधानी में हल्के बादल रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय रहने की वजह से राजधानी में भी पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।

रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक 28 मिमी बारिश हो गई। दिन में भी लगातार झड़ी जैसे हालात रहे। बीच-बीच में तेज बारिश भी हुई। सुबह साढ़े 8 से शाम साढ़े पांच बजे तक यानी 9 घंटे में करीब 19 मिमी बारिश रिकार्ड कर ली। हर घंटे करीब 2.1 मिमी की औसत से बारिश हुई। झड़ी जैसी बारिश होने के कारण शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तेज बारिश होने पर जलभराव की स्थिति निर्मित होती है।

READ MORE-president election in india : देश के महामहिम पद के लिए मतदान आज, वोटिंग से पहले द्रौपदी मुर्मू ने कही ये बड़ी बात

जैसे यदि इतनी ही बारिश एक से डेढ़ घंटे में हो जाए तो शहर के कई इलाके टापू जैसे बन जाते। सड़कों पर पानी भर जाता। रुक-रुककर बारिश होने पर ज्यादातर पानी जमीन के नीचे चला जाता है। इसलिए सरफेस पर कम पानी बचता है। सोमवार को भी राजधानी में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read