
रांची। ‘Jai Shri Ram’ on blackboard : झारखंड के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कथित रूप से ब्लैकबोर्ड पर ‘जय श्रीराम’ लिख दिया था। इसकी जानकारी जब प्रिंसिपल को हुई तो दूसरे दिन उसकी सबके सामने पिटाई कर दी। उसे इतना पीट दिया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह मामला गिरिडीह जिले के एक सरकारी स्कूल का है। पालमो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है। बताया जाता है कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने 8 जुलाई 2022 को ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया। असके अगले दिन 9 जुलाई को प्रिंसिपल ने छात्र से पूछताछ की। जिसके बाद प्रिंसिपल को इतना गुस्सा आया कि उसे जमकर पीट दिया।
‘Jai Shri Ram’ on blackboard : वहीं इस घटना के बाद बवाल मच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले को लेकर 13 जुलाई को स्कूल में स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें पंचायत के कई प्रमुख लोग, प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन समिति शामिल हुए। बैठक में कई बच्चों के अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल में उनके बच्चों से शौचालय साफ कराया जाता है और उनसे शौचालय का पानी ढुलवाया जाता है। इस बीच बैठक में चर्चा के दौरान माहौल बिगड़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया।
‘Jai Shri Ram’ on blackboard : घटना की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पा कुजूर को भी दी गई, जिन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इधर इस घटना को लेकर बीजेपी ने भी कड़ा विरोध जताया है। वहीं इस घटना को तालिबान राज का नाम दिया है।
Leave a Reply