RAIPUR TIMES निखिल सिंह इन दिनों राजधानी रायपुर में आपको कुछ अलग ही देखने को मिलता होगा,तस्वीरें देखकर आपके मन भी यह सवाल होगा की यह नज़ारे रायपुर में कहा के है? रायपुर की ये तस्वीर राजधानी के पुरानी Raipur Purani Basti बस्ती इलाके की है, जहां घर के अंदर ही नहीं घरों के बाहर भी भगवान दर्शन दे रहे हैं।
आप अगर इन दिनों पुरानी बस्ती Raipur Purani Basti इलाके से गुजरेंगे तो आपको यहां एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा। दरसल स्मार्ट सिटी के पहल से पुरानी बस्ती इलाके में काफी खूबसूरत वाल पेंटिंग बनाये गए हैं, जिनमे राधा कृष्णा, भगवान राम समेत कई देवी देवताओं के तस्वीर बनाए गए हैं जो पुरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना दिया है।यहां घर के अंदर ही नहीं,बल्कि बाहर भी भगवन विराजमान हैं
प्रदेश के कला संस्कृति को भी दर्शाने की पहल
Raipur Purani Basti पुरानी बस्ती इलाके के घरो, स्कूलो, कॉलेजों के दिवाल पर देवी देवताओं के तस्वीरों के आलावा छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति व धरोहर को भी पेंटिग के माध्यम से बचाने का प्रयास किया गया है। ताकि वहां से गुज़रने वाले लोग अपने इतिहास से अवगत हो पाए, वैसे भी पुरानी बस्ती राजधानी की सबसे पुरानी बसाहट है। यहां प्राचीन मठ और मंदिर भी स्तिथ है। स्मार्ट सिटी की इस पहल ने अब इसकी प्राचीनता की खूबसूरती को और खास बना दिया है।
आपको बता दे कि राजधानी रायपुर का पुरानी बस्ती इलाका को धरोहर के नाम ने भी जाना जाता है जहां 300 सालो से अधिक पुराने मठ -मंदिर भी है और अंगेजो के जमाने के जेल भी यही आपको देखने मिल जायेंगेवही समीप के कुआँ है जहां गाँधी जी ने कुँए से पानी निकालकर हरिजनों को पानी पिलाया था और छुआ छूत मिटाने का सन्देश भी दिया था |यही एक पेंटिंग बनायीं गयी है और गाँधी जी जैतूसाव मठ भी गए थे |
वार्ड रहे हमेशा स्वच्छ- पार्षद जीतेन्द्र अग्रवाल
Raipur Purani Basti वार्ड के पार्षद जीतेन्द्र अग्रवाल ने रायपुर टाइम्स की टीम को बताया कि उनका प्रयास रहता है की वार्ड हमेशा सुन्दर रहे इसके लिए ने उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे वार्ड लोगो को आकर्षित, और पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाये | उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी रायपुर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं |
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस पर क्लिक करें