
RAIPUR TIMES रायपुर |राधा मेरी स्वामिनी, में राधे को दास…! जनम-जनम मोहि दीजियो, श्रीवृंदावन को वास…!
दिनांक 03 सितंबर-2022 शनिवार को करुणामयी, कृपामयी लाड़ली सरकार श्री राधा रानी जु का जन्मोत्सव Radhashtami बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ सुबह 11.00 बजे से नगर के समस्त सुप्रसिद्ध भजन गायक व प्रेमी भक्तो द्वारा श्री राधा नाम Radhashtami संकीर्तन के साथ प्रारंभ होवेगा|
मध्य दोपहर 12.00 बजे महाआरती कर छप्पन भोग के दर्शन व प्रसादी वितरण होवेगा श्री लाड़ली सरकार जु के इस दिव्य अनुष्ठान में आप श्री श्रीमान सपरिवार ईस्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है जय जय श्री राधे….आप सभी का ह्रदय से स्नेहिल स्वागत है
Radha Ashtami राधाष्टमी आज जानें महत्व, शुभ मुहूर्त, इस विधि से करें राधा-कृष्ण की पूजा
विनीत: – पं. श्री मलैया महाराज, श्री लल्लू महाराज, अग्रसेन चौक, बंगाली चाट के बाजू विद्या गार्डन, रायपुर (छ.ग.)संपर्क:-94242-33042.98261-71415
Leave a Reply