RAIPUR TIMES Rajnandgaon | राजनांदगांव, अंतर्राष्ट्रीय महिला अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई राजनांदगांव की जिला अध्यक्ष सरला लोहिया (Sarla Lohia )के नेतृत्व में वृद्ध रूप में वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं सावन झूला उत्सव मनाया गया
उक्त विषय के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष सरला लोहिया एवं उनकी टीम ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला अग्रवाल सम्मेलन समय-समय पर ऐसे ही सामाजिक आयोजन कर सामाजिक एकता का परिचय देती है सावन के इस पावन महा पर सभी पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं सावन उत्सव गीत गाकर झूला उत्सव मनाया गया इस अवसर पर अनुराधा लोहिया नम्रता अग्रवाल मनीषा अग्रवाल कविता अग्रवाल मीना जिंदल रश्मि अग्रवाल आदि समाज की महिलाएं उपस्थिति