HomeमनोरंजनRaju Shrivastava : राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त एहसान कुरैशी ने सेहत...
Raju Shrivastava : राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त एहसान कुरैशी ने सेहत को लेकर दिया बड़ा अपडेट, फैंस हो जाएंगे शॉक्ड….
Raju Shrivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) जब से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं तब से लगातार उनके फैंस उनकी लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं. इस बीच राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त और कॉमेडियन एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) ने राजू की हेल्थ को लेकर बड़ी जानकारी दी है. एहसान कुरैशी ने बताया कि राजू बीते 25 से 30 घंटे से अनकॉन्शियस हैं और आईसीयू में भर्ती हैं. इसके साथ ही उनका दिमाग सही तरीके से अभी काम नहीं कर रहा है.
राजू श्रीवास्तव ने दोस्त एहसान ने बताई ये बात
पिंकविला से बात करते हुए एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) ने कहा- ‘मैं दिल्ली आने वाला था लेकिन राजू श्रीवास्तव के परिवार ने मुझे बताया कि डॉक्टर अभी किसी को भी उनसे मिलने नहीं दे रहे. इसलिए अभी फिलहाल नहीं गया और यही पर उसकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहा हूं. मैं मुंबई में हूं लेकिन बराबर उसके परिवार से हेल्थ को लेकर अपडेट ले रहा हूं.’
मिल रहा पूरा सपोर्ट
एहसान कुरैशी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) यूपी फिल्म डेवलपमेंट कांसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैंन है. इस वजह से उन्हें और उनके परिवार को यूपी सरकार की तरफ से पूरा सपोर्ट मिल रहा है.