Gujarat Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है. कुछ ही देर बाद गुजरात की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के बाद 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार गुजरात के चुनावी मैदान में कई दिग्गज उतरे हैं, जिनमें भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी शामिल हैं. जिन्हें बीजेपी ने जामनगर उत्तर सीट से टिकट दिया है. रीवाबा ने वोटिंग से ठीक पहले गुजरात के लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
रायपुर में कार्यरत युवती को ओड़िशा ले जाकर गोली मार की हत्या, पहचान छुपाने लाश को जंगल में जलाया फिर
Gujarat Election 2022 रीवाबा जडेजा ने वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले कहा, “आज का दिन बहुत अहम है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए.”
परिवार में कलह पर दिया था जवाब Gujarat Election 2022
बता दें कि रिवाबा जडेजा को बीजेपी से टिकट मिलने के बाद से उनके परिवार में कहल की खबरें भी सामने आई थीं. इसकी वजह ये थी कि रविंद्र जडेजा की बहन नैना कांग्रेस में हैं, ऐसे में वो अपनी भाभी के खिलाफ खुलकर उतरीं और विरोध में प्रचार किया. इसी बीच रविंद्र जडेजा के भी रिवाबा के खिलाफ प्रचार करने की खबरें सामने आईं. जिन पर बाद में रिवाबा को जवाब देना पड़ा. अपने जवाब में रिवाबा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि एक परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हों. उन्होंने कहा था, मेरे ससुर और मेरी ननद कांग्रेस सदस्य के तौर पर अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसमें कोई भी बड़ा मुद्दा नहीं है.