Red alert for rain in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से तेज बारिश हो रही है। कई ऐसे जिले है जिनमे बाढ़ (Flood in chhattisgarh)की संभावनाएं बानी हुई है। कई जिलों के बीच अब आवागमन भी बाधित होने लगा है। ऐसे में मौसम विभग ने अब अलर्ट जारी (Meteorological Department has now issued an alert) कर लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। आपको बता दे की प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान भयंकर भारी बारिश होने के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Dessert : भोजन के बाद क्यों नहीं खाना चाहिए मीठा? जानें खाना ही है तो क्या खाएं
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिलासपुर संभाग और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 48 घंटों में रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, महासमुंद जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। कहा गया है कि इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी और उससे लगे जिलों में भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है।
इसके अलावा रायपुर, मुंगेली, दुर्ग, गरियाबंद, धमतरी और कोरबा में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।