Homeछत्तीसगढ़रायपुर यदि आप भी देखने जा रहे हैं क्रिकेट मैच, तो पढ़ें...

रायपुर यदि आप भी देखने जा रहे हैं क्रिकेट मैच, तो पढ़ें ये खबर…

RAIPUR TIMES रायपुर। Road Safety World Series 2022 यातायात रायपुर दिनांक 27 सितम्बर 2022 से दिनांक 1अक्टूबर 2022 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है जिसमें खिलाड़ियों एवं वीआईपी के लिए अलग रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है इसी प्रकार पास धारी वाहन चालक एवं बिना पास धारी वाहन चालकों के लिए भी अलग-अलग रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की गई है :-

क्रिकेट मैच देखने वाले निम्नानुसार मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे:- raipur times News

  1. बिलासपुर बलौदा बाजार की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग बिलासपुर मार्ग एवं बलौदा बाजार मार्ग की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड 3 होकर मंदिर हसौद से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर नवागांव टर्निंग से परसदा मैदान पार्किंग P7. P8 .P9में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

Road Safety World Series 2022  दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग :- दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक गण अपना वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से ग्राम सेरीखेड़ी नया रायपुर टर्निंग से होकर नया रायपुर में प्रवेश कर स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल टर्निंग होकर साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 एवं सेंध तालाब पार्किंग P6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

RAIPUR : नवरात्रि में 40 हजार से अधिक मनोकामनाओं की ज्योत से जगमग होगा माता का दरबार 9 प्रमुख देवी मंदिरों में जलेंगी ज्योत 

 

पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- गोल्डन, सिल्वर प्लेटिनम,कार्पोरेट बॉक्स टिकट धारी जिनके पास ABC अथवा D कार पास हो वह स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक होकर कया बांधा ट्रेनिंग से कोटरा भांठा चौक होकर सेक्टर 4 से सेंध तालाब टर्निंग होकर स्टेडियम के चारों ओर ABCD पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम प्रवेश करेंगे! नवागांव की ओर से आने वाले A B C D पास धारी वाहन चालक परसदा स्टेडियम टर्निंग से आकर वाहन पार्क कर सकेंगे। बिना कार पास एवं भारी वाहनों के लिए उपरोक्त मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएं जिन्हें ले जाना पूर्णतः वर्जित होगा Road Safety World Series 2022 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ।

वाटर डिब्बे, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार ,कैची ,काटने वाले तेज धारदार हथियार अन्य खतरनाक वस्तु ।

खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट।

लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, जानवर ,प्रचार उत्पादन सामग्री, आदि ।

मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा

फूलो से सजा महामाया मंदिर…देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read