
रायपुर। Road Safety World Series : राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। इसमें इंडिया लीजेंड्स की तरफ से युवराज, सचिन तेंदुलकर, बद्रीनाथ, नमन ओझा जैसे खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे। मगर मैच से पहले युवराज सिंह ने रायपुर में जी भर के मस्ती की। खिलाड़ियों के ठहरने का बंदोबस्त मेफेयर लेक रिजॉर्ट में किया गया है ।
https://www.instagram.com/reel/Ci2LFaIBCiD/?utm_source=ig_web_copy_link
झील देखकर बोटिंग करने से युवराज खुद को रोक नहीं सके। बद्रीनाथ के साथ वह निकल पड़े बोटिंग करने। इसके बाद उन्होंने झील में बद्रीनाथ के साथ अतरंगी वीडियोस भी बनाए। अवतार इफेक्ट के साथ बद्रीनाथ के साथ फनी फेस बनाकर युवराज मस्ती करते नजर आए । युवराज सिंह ने गोल्फ भी खेला। जिम में पसीना बहाया और प्रैक्टिस के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ रायपुर के मैदान में ही बल्ला भी घुमाया।
Leave a Reply