Homeधर्मSawan Month Festivals 2023: शुरू हो गया सावन महीना, देख लें सावन...

Sawan Month Festivals 2023: शुरू हो गया सावन महीना, देख लें सावन सोमवार समेत सभी व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट

Sawan Month Festivals 2023: कल यानि 4 जुलाई 2023, मंगलवार से सावन का महीना लग गया है. सावन महीने के सभी सोमवार तो बेहद महत्‍वपूर्ण होते ही हैं. इसके अलावा इस महीने में कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार भी पड़ते हैं. इस साल सावन महीने में अधिकमास पड़ रहा है. ऐसे में सावन सोमवार और मंगला गौरी व्रत 4 की बजाय 8 होंगे. इसी तरह सावन प्रदोष व्रत भी 2 की बजाय 4 रखे जाएंगे. इनके अलावा भी प्रदोष व्रत, मासिक शिव‍रात्रि, रक्षाबंधन, नागपंचमी जैसे कई व्रत-त्‍योहार पड़ेंगे. साथ ही पुरुषोत्‍तम मास या मलमास में भगवान विष्‍णु की पूजा-अर्चना करने का विशेष फल मिलेगा. मान्‍यता है कि मलमास में दान-पुण्य करने का फल अक्षय होता है.

सावन सोमवार लिस्‍ट
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को रहेगा.
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को रहेगा.
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को रहेगा. (अधिकमास)
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को रहेगा. (अधिकमास)
सावन का पांचवां सोमवार 7 अगस्त को रहेगा. (अधिकमास)
सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त हो रहेगा. (अधिकमास)
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त को रहेगा.
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त को रहेगा.

मंगला गौरी व्रत लिस्‍ट
प्रथम मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई 2023
द्वितीय मंगला गौरी व्रत 11 जुलाई 2023
तृतीय मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई 2023
चतुर्थ मंगला गौरी व्रत 25 जुलाई 2023
पांचवां मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त 2023
छठा मंगला गौरी व्रत 8 अगस्त 2023
सातवां मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त 2023
आठवां मंगला गौरी व्रत 22 अगस्त 2023
नौवां मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त 2023

सावन प्रदोष व्रत लिस्‍ट
शुक्र प्रदोष व्रत – 14 जुलाई 2023
रवि प्रदोष व्रत – 30 जुलाई 2023
रवि प्रदोष व्रत – 13 अगस्त 2023
सोम प्रदोष व्रत – 28 अगस्त 2023

सावन शिवरात्रि लिस्‍ट
सावन शिवरात्रि तारीख: पहली सावन शिवरात्रि 15 जुलाई 2023
सावन शिवरात्रि तारीख: दूसरी सावन शिवरात्रि 14 अगस्त 2023

सामान्‍य से 15 दिन देर से मनेगा रक्षाबंधन
अधिकमास के चलते इस साल सावन महीने और इसके बाद के सभी त्‍योहार सामान्‍य से करीब 15-20 दिन देरी से पड़ेंगे. साल 2023 में नागपंचमी 21 अगस्त 2023 को और रक्षा बंधन का त्‍योहार 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. आमतौर पर रक्षाबंधन 10 से 18 अगस्‍त के बीच पड़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read