कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक नामी स्कूल की लड़कियां बीच सड़क पर आपस में भिड़ गईं। इस लड़ाई के दौरान लड़कियों के बीच जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे गए। स्कूल यूनिफॉर्म में लड़ रही लड़कियों का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इस लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए जा रहे हैं.
READ MORE –टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री ( Pallavi )ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव&
Bangalore School Viral Video: दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु के मशहूर बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के बीच यह मारपीट हुई है. छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते लड़कियों के दोनों पक्ष बीच सड़क पर भिड़ गए. इस दौरान स्कूली यूनिफॉर्म में छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचते और हिंसक रूप से मारपीट करती नजर आईं. हालांकि, घटना कब हुई यह अभी पता नहीं चल पाया है. लड़ाई का कारण भी आधिकारिक तौर पर ज्ञात नहीं है.
वायरल वीडियो में लड़कियों को एक दूसरे को थप्पड़ मारते और एक दूसरे के बाल खींचते हुए देखा जा सकता है. एक लड़की को डंडा निकालते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, इस लड़ाई में शामिल एक लड़की को जमीन पर पटक-पटकर कर मारा-पीटा गया. मौके पर कुछ लड़के भी मौजूद थे.
जैसा कि वायरल क्लिप से साफ है कि छात्राओं के गुटों के बीच लड़ाई काफी देर तक जारी रही. उनके बीच मची चीख-पुकार भी वीडियो में सुनी जा सकती है. कुछ छात्रों और राहगीरों ने भी मारपीट पर उतारू लड़कियों को अलग-अलग करने की कोशिश की. लेकिन फिर भी वे नहीं मानीं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धक्का मुक्की के चलते एक लड़की को कुछ चोट लग जाती है
VIDEO: बीच सड़क पर स्कूली छात्राएं आपस में भिड़ीं… खींचे बाल और चले जोरदार लात-घूंसे… एक-दूसरे को पटक कर मारा, वायरल हुआ वीडियो, देखिए #Bangalore pic.twitter.com/hupyUDhcBv
— Raipurtimes.in (@Raipurtimes01) May 19, 2022