Raipur Times

Breaking News

सीहोर कुबेरेश्‍वर धाम में दूसरे दिन भी लगा श्रद्धालुओं का तांता, रुद्राक्ष की आस में पहुंच रहे लोग

सीहोर कुबेरेश्‍वर धाम कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को ही अनुमान से कहीं अधिक लोगों के पहुंचने से हालात बिगड़ गए। शुक्रवार को दूसरे दिन भी कुबेरेश्‍वर धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। हालांकि उम्‍मीद से अधिक भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर व्‍यवस्‍थाओं के चरमराने के बाद गुरुवार देर रात समिति की तरफ से फिलहाल रुद्राक्ष का वितरण रोक दिया गया। इसके बावजूद शुक्रवार सुबह से ही लोग कुबेरेश्‍वर धाम पहुंचने लगे हैं। आज भी लोग रुद्राक्ष पाने की आस में कुबेरेश्‍वर धाम में जमा हैं।

Mahashivratri Special Thandai Recipe: शिवरात्रि पर बनाएं भगवान शिव की पसंदीदा ठंडाई, यहां देखें आसान रेसिपी

जो लोग बसों, ट्रेनों में पहले ही कुबेरेश्‍वर धाम आने के लिए टिकट बुक करा चुके थे, उनके आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन भी श्रद्धालुओं की भीड़ को रोक पाने में लाचार नजर आ रहा है। इससे कुबेरेश्‍वर धाम के आसपास के किसानों को भी दिक्‍कत हो रही है, जिनके खेतों से होकर श्रद्धालु आ रहे हैं और उनके खेत में खड़ी चने की फसल को भी तोड़कर खा रहे हैं।

raipur times News
कुबेरेश्वर धाम में लोगों के आने का सिलसिला अब भी जारी है। भोपाल-इंदौर हाइवे पर फिलहाल गुरुवार जैसे भीषण जाम के हालात तो नहीं हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के बसों में भरकर आने का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो हालात फिर से बिगड़ भी सकते हैं। इधर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और आयोजन समिति की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अब भी हजारों लोग मौजूद हैं। उधर, गुरुवार को कुबेरेश्वर धाम से लापता कई लोगों को के फ़ोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,