Raipur Times

Breaking News

रायपुर के शिव भक्त सुनील करते हैं भोलेनाथ का हर दिन का नया श्रृंगार…365 दिन शिवलिंग की विशेष सजावट, 20 सालों से चल रहा सिलसिला देखिये..

RAIPUR TIMES रायपुर सावन का पहला सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तमाम मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस बीच ऐसे भी शिव भक्त हैं जो भगवान की भक्ति के लिए सावन माह का इंतजार नहीं करते, बल्कि 365 दिन पूरी श्रद्धा के साथ शिव उपासना करते हैं।

रायपुर के तेलीबांधा स्थित शताब्दी कॉलोनी में एक ऐसे ही शिव भक्त रहते हैं। इनका नाम है सुनील अवधिया। बीएसएनएल से सब डिविजनल ऑफिसर के रूप में रिटायर हुए सुनील अवधिया ने अपनी जिंदगी शिव भक्ति को समर्पित कर दी है।

READ MORE – Sawan 2022 : भारत का अनुठा शिव मंदिर जहां शिव के नंदी हैं लापता, जानिए क्या है वजह

raipur times News

फूलों से भगवान का श्रृंगार।

इनकी कॉलोनी के लोग भी इन्हें शिव भक्त अवधिया जी के नाम से ही जानते हैं। दरअसल कॉलोनी के मंदिर में पिछले करीब 20 सालों से सुनील अवधिया शिवलिंग का विशेष श्रृंगार करते हैं। यह श्रृंगार फूलों से किया जाता है। खास बात यह है कि जिस शैली में यह शिवलिंग का श्रृंगार करते हैं उसे कभी दोहराते नहीं है। यानी हर दिन अलग स्वरूप में शिवलिंग का श्रृंगार सुनील अवश्य करते हैं।

श्रृंगार के वक्त फूलों के कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखा जाता है।
श्रृंगार के वक्त फूलों के कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखा जाता है।

भगवान शिव की कृपा भी मिली

हमेशा सुनील अवधिया की आस्था भगवान शिव में रही है। अपनी कॉलोनी के मंदिर के शिवलिंग को यही पूरी शिद्दत से सजाते हैं। सुनील अवधिया बताते हैं कि सन 2000 के वक्त वे BSNL में ट्रंक कॉल आपरेटर का काम करते थे। फिर जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर के तौर पर प्रमोट हुए। अपने जीवन में मिली कामयाबियों के पीछे अवधिया भगवान शिव की कृपा ही मानते हैं।

रोज सुबह 4:00 बजे उठकर फूलों की तलाश

सुनील अवधिया हर रोज सुबह 4:00 बजे उठते हैं। 4:00 बजे से 5:00 बजे तक कि अपने बगीचे में खिले फूल और कॉलोनी के आसपास के पौधों में लगे फूलों को इकट्ठा करते हैं। इसके बाद मंदिर पहुंच जाते हैं, यही भगवान का श्रृंगार और पूजा पाठ करने के बाद सुनील की जिंदगी के बाकी कामों की शुरुआत होती है।

हर दिन नए डिजाइन से होती है सजावट।

सावन के महीने में अब हर दिन शिवलिंग की विशेष पूजा में भी सुनील अवधिया शामिल होते हैं । कॉलोनी की महिलाएं पूरे सावन महीने रामायण पाठ करती हैं जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया जाता है भोग प्रसादी का वितरण भक्तों में किया जाता है।

raipur times News

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,