Raipur Times

Breaking News

कलयुग के “श्रवण कुमार”, माता पिता को कांवड़ में लेकर बाबाधाम को निकल पड़ा युवक ,वीडियो देख लोग हुए भावुक….

 RAIPUR TIMES बिहार: Shravan Kumar went on a journey: सावन माह शुरु होने के साथ साथ कांवड़ यात्रा भी शुरु हो गए है। मंदिरों में शिवभक्तों बड़े संख्या में पहुंचना शुरु हो गए है। लगभग सभी शिवालयों में श्रद्धा​लुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। ऐसे में दूर दूर से कावड़ यात्री मंदिरों में जलाभिषेक करने आ रहे है। ऐसा ही वाक्या बिहार से देखने को मिला है। जहां एक लड़के ने अपने बूढ़े माता-पिता को कावड़ में ​बैठाकर बाबाधाम की यात्रा करा रहे है। इस काम में युवक की पत्नी और उसके बच्चे भी उनका सहयोग कर है।

READ  MORE- IRCTC के साथ करें धार्मिक यात्रा, बालाजी समेत कई मंदिर घूमने का मिलेगा मौका, जानें कितना आएगा खर्च?

Shravan Kumar went on a journey: युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को देखकर काफी भावुक हो रहे है। कहा जा रहा है कि कलयुग के श्रवण कुमार अपने माता पिता को चारोधाम का यात्रा करा रहे है।

READ  MORE- Sawan 2022 : देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान यहाँ लगता है सांपों का मेला, मुंह से पकड़ कर निकालते हैं सांप 

Shravan Kumar went on a journey: मिली जानकारी के अनुसार, युवक चंदन कुमार जहानाबाद के रहने वाला है। वो भागलपुर के सुल्तानगंज से जल भरकर और अपने माता पिता को कावड़ में बैठाकर शिवालय के लिए निकल पड़े है। बताया जा रहा है कि माता पिता को कंधे पर उठाकर देवघर दर्शन कराने ले जाएंगे। जानकारी के अनुसार युवक के माता पिता को देवघर के बाबाधाम जाने की इच्छा थी। युवक के माता पिता वृद्ध हो गए है और वो चल नहीं सकते इसलिए युवक ने उसे अपने कंधे पर बैठाकर बाबाधाम की दर्शन कराने निकल पड़े।

READ  MORE- रायपुर के शिव भक्त सुनील करते हैं भोलेनाथ का हर दिन का नया श्रृंगार दिन शिवलिंग की विशेष सजावट, 20 सालों से चल रहा सिलसिला देखिये..

Shravan Kumar went on a journey: युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बेटे चंदर कुमार ने बताया कि वे हर महीने सत्यनारायण भगवान की कथा करवाते हैं। इसी दौरान माता-पिता को बाबाधाम जाने की इच्छा हुई। वे दोनों काफी वृद्ध हो गए हैं और 105 किलोमीटर की यात्रा करना असंभव है। इसलिए हमने उन्हें इस तरह यात्रा करवाने के फैसला किया। वहीं युवक की पत्नी ने बताया कि वो इस वो उनके इस काम से काफी खुश है। सास-ससुर को बाबाधाम घुमाने के लिए हम लोगों को काफी अच्छा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,