HomeदेशSurya Grahan : पूरे भारत में इकलौता यही मंदिर नहीं रहेगा...

Surya Grahan : पूरे भारत में इकलौता यही मंदिर नहीं रहेगा सूर्य ग्रहण के दौरान बंद, जानिए महत्व….

Surya Grahan RAIPUR TIMES उज्जैन वैसे तो आपने आपने ग्रहण के दौरान हिंदू धर्म में देश भर के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहने की बात सुनी होगी. इस दौरान कोई पूजा भी नहीं की जाती, लेकिन एक ऐसा भी मंदिर है जहां यह नियम बदल जाता है और यह मंदिर ग्रहण पर भी खुला ही रहता है. हम बात कर रहे हैं उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर की.महाकाल के मंदिर में ग्रहण का कोई असर नहीं होता. महाकाल कालों के काल हैं इसलिए किसी भी ग्रहण से मंदिर में किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं होती, मंदिर में दर्शन बंद नहीं होते. ऐसे में आज भी ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद नहीं रहेंगे.

CM भूपेश बघेल ने खाया सोंटा…प्रदेशवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना कहा -कि हर बार आप लोगों 

पूजा पाठ के समय में रहेगा अंतर

जानकारी के मुताबिक, आज होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में बंद नहीं होंगे. हालांकि पूजा पाठ के समय में थोड़ा अंतर जरूर रहेगा. इसके अलावा आरती का समय भी बदला रहेगा. महाकालेश्वर मंदिर में ग्रहण के दौरान आम भक्तों के दर्शन भी बंद नहीं होते हैं, इस दौरान गर्भ ग्रह में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं होता है जबकि पंडित और पुरोहित मंदिर में के गर्भ गृह में भी आ जा सकेंगे. कुल मिलाकर मंदिर में कुछ बदलाव के अलावा कोई परिवर्तन नहीं रहता है.

RAIPUR : रायपुर दिवाली की रात गोदाम में लगी भीषण आग: पटाखे से आग लगने की आशंका 

शिवलिंग को स्पर्श करने पर रहेगी रोक

महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि सूर्य ग्रहण के बाद मंदिर परिसर को धोने की परंपरा है, इसके अलावा साफ-सफाई भी होगी. आज शाम 4:40 से 6:30 बजे तक सूर्य ग्रहण रहेगा, महाकालेश्वर मंदिर के पंडित आशीष पुजारी के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में कभी भी सूर्य ग्रहण के दौरान पर बंद नहीं रहते हैं, हालांकि पूजा-पाठ जरूर बंद हो जाता है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब 2 घंटे का सूर्य ग्रहण रहेगा. इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में पंडित और पुरोहित भगवान महाकाल से प्रार्थना करेंगे. इस दौरान शिवलिंग का स्पर्श कोई नहीं कर सकेगा,

 

raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read