Homeदिल्लीमौसम विभाग ने दी चेतावानी, यहां होगी झमाझम बारिश, जानें अपने क्षेत्र...

मौसम विभाग ने दी चेतावानी, यहां होगी झमाझम बारिश, जानें अपने क्षेत्र का हाल…

मौसम विभाग नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में 22 और 23 जुलाई को बारिश के असार हैं। दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया हैं। गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही हैं। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को मध्यम बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Read more  ये क्या !बहन ने उधार मांगे पैसे तो भाई ने 2000 रुपये के लिए Stamp Paper पर करवाया साइन

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के बाद बृहस्पतिवार को तापमान में कमी दर्ज की गई और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम कार्यालय ने अगले दो दिन में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिन का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read