Homeस्टेटमध्यप्रदेशटीचर को ही ले भागी छात्रा! वीडियो जारी कर बोली- अब इनके...

टीचर को ही ले भागी छात्रा! वीडियो जारी कर बोली- अब इनके साथ ही जिऊंगी मरूंगी

The student took the teacher away बेतिया। बेतिया में गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गर्लफ्रेंड काजल अपनी शादी के बारे में बता रही हैं. गर्लफ्रेंड काजल कुमारी (उम्र 19) कह रही है कि ‘मैं अपने प्रेमी की टीचर के साथ भाग गई हूं। मेरे माता-पिता, भाई इस शादी के खिलाफ थे। हमारे बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मैं उनके पास कोचिंग के लिए जाता था। इस दौरान मेरी उससे बात होने लगी।

READ MORE –छत्तीसगढ़ : Facebook में युवती से दोस्ती… अश्लील Video Call और फिर…युवक करने लगा 5 लाख रूपए की डिमांड ऐसे पकड़ा गया आरोपी..

वायरल वीडियो में युवती कहती है- ‘तीन महीने पहले मैंने कोचिंग पढ़ना छोड़ दिया था। घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे। मुझे मारते पीटते थे। इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं। मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ। मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे, तो मैं क्या करती। इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई। मेरे घर वालों ने झूठा केस नवलपुर थाने में दर्ज कराया है। मैं अब जब भी रहूंगी तो इन्हीं के साथ रहूंगी। हमलोगों ने शादी कर ली है। मेरे परिवार वालों ने जो केस दर्ज कराया है, वो गलत है।’

वायरल हो रहा काजल का वीडियो

छात्रा ने टीचर से की शादी का वीडियो वायरल: काजल कुमारी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बता दें कि घटना बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की है. छात्र काजल कुमारी और शिक्षक बंधु चौधरी प्रेम प्रसंग में घर से फरार हो गए हैं। बच्ची के पिता रामनाथ साह ने नवलपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इस पर लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल कर दिया है और पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताकर शिक्षक बंधु चौधरी के साथ जीने-मरने की बात कह रही है.

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments