RAIPUR TIMES सलमान खान Salman Khan को लेकर एक बड़ी खबर आई है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान को एक पत्र मिला है जिसमें सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह जब सलमान खान के पिता जॉगिंग के लिए गए, जहां वह बेंच पर बैठे थे, तभी उन्हें अपने बेटे सलमान खान के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बांद्रा में दर्ज हुई FIR
मुंबई के बांद्रा में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. खास बात है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध बिश्नोई ने कुछ साल पहले सलमान खान की हत्या का प्लान बनाया था. जिसे ध्यान में रखते हुए सलमान खान के प्रति खतरे को लेकर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. फिलहाल गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है.
Threatened to kill Bollywood actor Salman Khan, हाल ही के दिनों में पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को किसी ने गोलियां मार दी थी। वहीं सलमान खान की भी अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताया कि उन्हें टहलने के दौरान एक धमकी भरा लेटर मिला है। इस चिट्ठी में सलमान खान को जान से मारने की बात लिखी गई है।
बता दें कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी Salman Khan सलमान खान को जान से मारने की धमकी एक लेटर के जरिए दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह टहलने के लिए बाहर गए थे। इस दौरान जब थोड़ा आराम करने के लिए बेंच पर बैठे तो उस समय उन्हें उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा पत्र मिला। इस मामले को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच में लग गई है।
क्या लिखा था लेटर में?
ऐसा बताया जा रहा है कि लेटर में सलमान खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है। अज्ञात शख्स ने लेटर में यह लिखा है कि सलमान खान का भी मूसेवाला की तरह हालत कर देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलीम खान को यह पत्र सुबह 7:30 बजे से 8:00 बजे के करीब मिला। फिलहाल, इस लेटर के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।