Homeअजब-गजब /जरा हटकेVastu Tips for Washing Clothes क्या आप भी रात में धोते हैं...

Vastu Tips for Washing Clothes क्या आप भी रात में धोते हैं कपड़े? किस्मत बनाने और बिगड़ने में नहीं लगती देर, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Vastu Tips for Washing Clothes: घर में किए जाने वाले कामों को लेकर वास्तु शास्त्र में बहुत से नियम बताए गए हैं. ये सभी चीज़ें घर में रहने वाले सदस्यों के जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है. कपड़े धोने का सही समय या फिर रात के समय कपड़े क्यों नहीं धोने चाहिए. इन बातों को बहुत कम लोग जानते हैं. तो चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि आख़िर रात में कपड़े क्यों नहीं धोनी चाहिए.

MahaShivratri 2024 : महाशिवरात्रि पर चढ़ाएं 5 तरह के फूल, जानें किस पुष्प से पूरा होगा कौन-सा काम?

क्यों नहीं धोने चाहिए रात में कपड़े? Vastu Tips for Washing Clothes

-वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में कपड़े धोना सही नहीं होता, लेकिन यदि आपने रात के समय कपड़े धो दिए हैं तो इन कपड़ों को बाहर नहीं सुखाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि आने में बाधाएं आती हैं.

29 February : 29 फरवरी दिन होगा बेहद खास, बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग जानें 29 फरवरी क्यों है खास

-वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़े हमेशा सूर्य की उपस्थिति में ही धोने चाहिए और इन्हें सूर्य के प्रकाश में सुखाना सर्वोत्तम होता है. ऐसा करने के पीछे कारण है कि सूर्य की रोशनी कपड़ों से नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देती है. जब हम वह कपड़े पहनते हैं तो सूर्य की ऊर्जा और सकारात्मकता हमें प्रभावित करती है.

Ballia दुल्हन ने शादी में कर दिया ऐसा काम ;जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान जयमाल के बाद भी नहीं लिए सात फेरे

-वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय नकारात्मक ऊर्जा अधिक मात्रा में व्याप्त होती है. यदि हम रात में कपड़े धोते हैं और उन्हें बाहर सुखाते हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा हमारे कपड़ों में प्रवेश कर जाती है. यह नकारात्मक ऊर्जा हमारे लिए किसी भी तरह से अच्छी नहीं होती.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read