Homeदेश19 साल की मॉडल के साथ कार में बलात्कार, कार में ले...

19 साल की मॉडल के साथ कार में बलात्कार, कार में ले जाकर 3 लोगों ने किया गैंग रेप…

कोच्चि: केरल के कोच्चि में चलती कार में 19 वर्षीय मॉडल से कथित बलात्कार की वारदात सामने आई है. इस केस में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. लड़की कासरगोड की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

कैसे घटी पूरी वारदात

पुलिस ने बताया कि शहर के कक्कानाड में रह रही पीड़िता को उसकी एक राजस्थानी महिला मित्र ने एक डीजे पार्टी में आमंत्रित किया था और इन आरोपियों से उसका परिचय कराया था. लगभग 10 बजे, मॉडल बेहोश हो गई और तीनों युवक उसे उसके घर छोड़ने के लिए तैयार हो गए लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, राजस्थान की महिला उनके साथ नहीं गई. बाद में आरोपी मॉडल को अपने वाहन में ले गए और उसके साथ ‘गैंग रेप’ किया.

Beetroot: चुकंदर में छिपा है सेहत का खज़ाना,जानिए इसे सेवन करने के फायदे 

यह मामला तब सामने आया जब एक निजी अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जहां पीड़िता को उसकी साथी ने आज सुबह भर्ती कराया. पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीनों युवकों और राजस्थान की महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read