Homeस्वास्थ्यBeetroot: चुकंदर में छिपा है सेहत का खज़ाना,जानिए इसे सेवन करने के...

Beetroot: चुकंदर में छिपा है सेहत का खज़ाना,जानिए इसे सेवन करने के फायदे….

Health Benefits of Beetroot: बीटरुट यानि चुकंदर. लाल रंग के कंद वाली ये सब्जी पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें ​मैग्नीशियम, फोलेट, पोटैशियम, विटामिन बी6, कार्ब, आयरन जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं जो हमारे शरीर के अंगो के संचालन के लिए जरूरी होते हैं. इस सब्जी की खास बात यह है कि आप इसे पका भी सकते हैं, इसका जूस भी बना सकते हैं और सलाद के रूप में इसे कच्चा भी खा सकते हैं. चलिए इसके फायदों के बारे में जानते हैं.

चुकंदर खाने से शरीर को होने वाले फायदे Benefits of Beetroot

1.बेहतर डाइजेशन में इफेक्टिव बीटरुट में अच्छी खासी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है. साथ ही ये हमारी पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाए रखने में मदद करता है. तो अगर आप चुकंदर को सर्दी के मौसम में अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो आपका डाइजेशन हमेशा अच्छा बना रहेगा.

2. शरीर में सूजन को करता है कम इस सब्जी में एंटीऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के अंगो में होने वाली सूजन को घटाते हैं. चुकंदर का यही गुण शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है और कैंसर के खतरे को भी कम करता है.

CG Weather Alert : शीतलहर चलने की संभावना  प्रदेश में आज से गिरेगा पारा, पड़ेगी कड़कड़ती ठंड 

3. नेचुरल डिटॉक्स चुकंदर खाने से बॉडी का डिटॉक्स अपने आप हो जाता है. इसमें ​पावरफुल एंजाइम्स मौजूद रहते हैं जो बॉडी को अपने आप डिटॉक्स कर देते हैं. नेचुरल डोटॉक्स होने के कारण ही चुकंदर खाने से आपका वजन कम होता है.

4. गट हेल्थ के लिए होता है अच्छा इस सब्जी में प्री बायोटिक और फाइबर पाया जाता है जो गुड ​बैक्टीरिया को हेल्दी रखते हैं. इन्हें हेल्दी रखने से शरीर में पेट की समस्याओं से राहत मिलती है.

https://youtube.com/shorts/30jPBsFWZ-Q?feature=share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read