Homeछत्तीसगढ़रायपुर सड़क पर पड़े बैग में थे 45 लाख रुपए : एयरपोर्ट...

रायपुर सड़क पर पड़े बैग में थे 45 लाख रुपए : एयरपोर्ट रोड पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने कंट्रोल रूम में कराया जमा, मिलेगा पुरस्कार….

RAIPUR TIMES रायपुर के एक कांस्टेबल ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। अगर किसी के सामने लावारिस हालत में लाखों रुपयों से भरा बैग आ जाए तो नियत डोल जाती, मगर वर्दी में लोगों की सेवा की शपथ ले चुके रायपुर के पुलिसकर्मी का ईमान अटल था। उसने रुपयों भरे बैग की जानकारी डिपार्टमेंट के अफसरों को दी। रुपयों से भरा बैग भी जांच के लिए सौंपा अब अफसरों ने इस पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की बात कही है

रायपुर VIDEO : युवक को नग्न कर जमकर पीटा, वीडियो बनाकर Instagram में कर दिया वायरल 

रायपुर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा सुबह एयरपोर्ट के पास सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे। कुछ देर बाद नाश्ता करने एयरपोर्ट से माना कैम्प जा रहे थे। इसी दौरान एक आदमी मिला, उसने निलाम्बर से कहा कि राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में एक लावारिस बैग पड़ा है। निलांबर मौके पर पहुंचे तो एक सफेद रंग का बैग मिला। इसके पास के ऑटो वाला खड़ा था। वह बैग से कुछ निकालने की कोशिश में थे लेकिन निलाम्बर को देखकर भाग गया।

छत्तीसगढ़ : महिला टीचर शराब पीकर पहुंची थी स्कूल,अब सस्पेंड जाने पूरा मामला

जब बैग के करीब निलाम्बर पहुंचे तो देखा कि बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 और 500 के नोट रखे थे। निलाम्बर ने फौरन जानकारी बड़े अफसरों को दी। उसने बैग पुलिस कंट्रोल रूम में लाकर जमा करवाया। चेक करने पर पता चला कि बैग में 45 लाख रुपए हैं। निलाम्बर ने बताया कि बैग के पास खड़े ऑटो वाले ने इसमें से एक बंडल चोरी किया है, उसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस यह भी तलाश कर रही है, कि आखिर बैग किसका है और इतने रुपए लेकर कोई, कहां जा रहा था। आईजी और एसएसपी ने निलाम्बर सिन्हा को ईनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read