Homeछत्तीसगढ़CG BREAKING: फ़िल्मी स्टाइल में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

CG BREAKING: फ़िल्मी स्टाइल में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Bilaspur कांग्रेस के जिला महामंत्री संजीव त्रिपाठी (Congress District General Secretary Sanjeev Tripathi) बुधवार दोपहर को सकरी बाइपास की तरफ से कहीं जान रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने पहले मंत्री को रोका फिर उनके सिर पर गोली चला दी. इस घटना के दौरान आस पास लोग मौजूद थे उन्ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

raipur times News

इस घटना में कार के शीशे पूरी तरह से टूट चुके है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी जानकारी दी गई है. बदमाशों नेअपना चेहरा छुपा रखा था इसी वजह से किसी ने उन बदमाशों को देखा नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही  है.

Big Breaking : बिलासपुर में कांग्रेस नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या : कांग्रेस नेता को बीच सड़क गोली मारी

एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि मौके से गोलियों के सात खोखे बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वारदात जमीन विवाद से जुड़ी होने की आशंका है। कुछ समय पहले भाई की ओर से एक मामला भी इससे जुड़ा थाने में दर्ज कराया गया था। चार से पांच गोलियां उनको लगने की आशंका है। ज्यादा पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read