Homeदिल्लीवीडियो : पापड़ के पैकेट में छिपाकर ला रहा था 15 लाख...

वीडियो : पापड़ के पैकेट में छिपाकर ला रहा था 15 लाख डॉलर,एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यूं हुआ खुलासा….

 दिल्ली  में बैंकॉक (Bankok) जाने वाला एक शख्स 15 लाख रुपये से ज्यादा विदेशी मुद्रा ( Foreign Currency) ले जाने के आरोप में पकड़ा गया है. ये शख्स इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. शख्स पापड़ के पैकेट में 15 लाख से ज्यादा कीमत के डॉलर छुपा कर ले जा रहा था. तभी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने इसे पकड़ लिया

इस शख्स की पहचान ऋषिकेश नाम से हुई है. दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल- III पर जवान सुरक्षा संबंधी जांच-पड़ताल कर रहे थे. इसी दौरान ऋषिकेश नामका ये शख्स भी वहां पहुंचा. जांच पड़ताल देखकर पहले तो वो थोड़ा सा हिचकिचाया जिसे देखकर सुरक्षाकर्मियों को उसपर संदेह हुआ और फिर उन्होंने उसकी तलाशी ली. इस दौरान उस यात्री के पास से पापड़ के पैकेट में छिपाई गई विदेशी करेंसी बरामद हुई. ये करेंसी अमेरिकी डॉलर थे जिसकी भारतीय रुपयों में 15 लाख से भी ज्यादा वैल्यू थी. शख्स इस करेंसी को छिपाकर देश से बाहर ले जा रहा था.

छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में कोरोना ब्लास्ट,56 छात्र हुए पाॅजिटिव, मचा हड़कंप

मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई

अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें आरोपी पर शक हुआ तो वो उसे सामान की जांच के लिए शख्स को रैंडम चेकिंग वाली जगह पर ले जाया गया. जब एक्सरे मशीन से उस शख्स के सामान की जांच की गई तो उसके सामान में कुछ विदेशी करेंसी की संदिग्ध तस्वीरें दिखाई दीं. इसके बाद तुरंत ही इस मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और कस्टम विभाग के अधिकारियों को दी गई.

Sawan 2022 : अंग्रेजों द्वारा निर्मित एक मात्र हिन्दू मंदिर, युद्ध में अंग्रेज कर्नल की महादेव ने बचाई थी जान .बेहद दिलचस्प है मामला

सीआईएसएफ ने आरोपी को कस्टम विभाग के किए हवाले

गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम ऋषिकेश (Hrishikesh) है और वो विस्तारा की फ्लाइट (Vistara Flight) संख्या यूके-121 से बैंकॉक (Bankok) जा रहा था. जब एयरपोर्ट (Airport) पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को उस शख्स पर संदेह हुआ तो उसके सामान की तलाशी (Search) ली गई और पापड़ के पैकेट में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) बरामद किए गए. बरामद किये गए अमेरिकी डालर को गिनने पर पता चला ये 19 हजार 900 अमेरिकन डॉलर हैं जिसकी भारतीय रुपयों (Indian Rupees) में मूल्य की बात की जाए तो ये लगभग साढ़े 15 लाख रुपये के आस-पास होते हैं. पूछताछ के दौरान शख्स इन रुपयों के बारे में हिसाब नहीं दे पाया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारियों ने इस शख्स को कस्टम विभाग (Custom Department) को सौंप दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read