Raipur Times

Breaking News

Karwa Chauth 2022 : कुंवारी लड़कियों के लिए अलग हैं करवा चौथ के नियम, ऐसे रखें व्रत, मिलेगा जीवन भर का साथ…

Karwa Chauth करवा चौथ का व्रत विशेष रूप से विवाहित महिलाएं करती हैं। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और चंद्रमा की पूजा करके और अपने पति का चेहरा देखकर उपवास समाप्त करती हैं। कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर पाने के लिए यह व्रत रख सकती हैं। वहीं करवा चौथ का व्रत भी उन लड़कियों द्वारा किया जाता है जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है.लेकिन कुंवारी लड़कियों के लिए करवा चौथ व्रत के नियम सुहागिन महिलाओं से अलग होते हैं और उनको इन्हीं नियमों के तहत पूजा-अर्चना करनी चाहिए। आइए जानते हैं कुंवारी लड़कियां या जिनकी जल्द ही शादी होने वाली हो, वे करवा चौथ का व्रत किस तरह रखें और उनको कौन से नियमों का पालन करना चाहिए.

Diwali Pushya Nakshatra 2022: पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करने से घर में होगी धन की बारिश! जाने इस बार कब पड़ रहा ये संयोग?

इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर, यानि आज मनाया जायेगा कुंवारी लड़कियों को निर्जला व्रत नहीं रखना चाहिए। कुंवारी लड़कियां को निराहार व्रत रखकर करवा चौथ का व्रत करना चाहिए। कुंवारी लड़कियों के लिए सरगी और बायना का नियम नहीं है इसलिए निर्जला व्रत नहीं कर सकते।

करवा चौथ के व्रत में सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं लेकिन कुंवारी लड़कियों को सुहागिन महिलाओं की तरह श्रृंगार नहीं करना चाहिए। कुंवारी लड़कियां सुहाग के रंग जैसे लाल, पीला, हरा आदि रंग के नए वस्त्र पहन सकती हैं और सादगी के साथ इस व्रत को पूर्ण करना चाहिए। साथ ही विवाहित महिलाओं के हाथों से मेहंदी लगवानी चाहिए।

इस तरह करें पूजा Karwa Chauth

कुंवारी लड़कियां या जिनकी शादी जल्द होने वाली हो, उनको सुबह के समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए और शाम के समय सुहागिन महिलाओं के साथ करवा चौथ की कथा हाथ में चावल लेकर सुननी चाहिए। साथ ही करवा पूजन में सुहागिन महिलाओं के साथ बैठ सकते हैं लेकिन पूजन में शामिल नहीं हो सकते।

चंद्रमा की ना करें पूजा Karwa Chauth

कुंवारी लड़कियां या जिनकी शादी जल्द होने वाली हो, उनके लिए चंद्रमा को अर्घ्य देने का नियम नहीं है। चंद्रमा का अर्घ्य केवल सुहागिन महिलाएं ही दे सकती हैं। इसलिए कुंवारी लड़कियां चंद्रमा को देखकर नहीं बल्कि तारों को देखकर अर्घ्य देना चाहिए और छलनी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

करवा माता से मांगे ये आशीर्वाद Karwa Chauth

कुंवारी लड़कियों को सरगी नहीं मिलती और ना ही बायना निकाला जाता है इसलिए इनको सुहाग की चीजें नहीं देनी चाहिए। कुंवारी लड़कियां करवा माता से सुयोग्य वर की कामना करनी चाहिए और जिनकी शादी जल्द होने वाली हो, वे होने वाले पति के लिए आरोग्य का आशीर्वाद मांगना चाहिए।

इन चीजों का लगाएं भोग Karwa Chauth

कुंवारी लड़कियां और जिनकी शादी जल्द होने वाली हो, वे करवा चौथ पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और उनको मीठे पकवान का भोग लगाएं। इन्हीं पकवान से करवा चौथ के व्रत का पारण करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,