Raipur Times

Breaking News

Railway Update : आज से बदल जायेगा इन 74 ट्रेनों का समय, फटाफट करें चेक कही आपकी ट्रेन भी तो नहीं शामिल…

रायपुर : Railway Update : भारतीय रेलवे की समय सारणी में एक अक्टूबर से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किए हैं।

राजधानी से गुजरने वाली गाड़ी 18518-विशाखापट्नम-कोरबा एक्सप्रेस जो सुबह 8 बजे पहुंचती थी, वह सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20856 साइनागर शिरडी पुरी एक्सप्रेस जो कि सुबह 7 बजे पहुंचती थी, वहीं सुबह 7.10 बजे पहुंचेगी। एक अन्य ट्रेन 08527 रायपुर विशाखापट्नम स्पेशल जो कि सुबह जो कि सुबह 5.30 बजे पहुंचती थी, वहीं अब सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी।

साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
राष्ट्रीय त्यौहारों एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा 28 सितम्बर, 2022 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन दिनांक 27 जनवरी, 2023 तक विस्तार किया जा रहा है।

Madhya Pradesh: पन्ना जिले की खदानों से फिर मिले 5 डायमंड, कीमत 60 लाख से अधिक

अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस के एस-2 एवं एस -7, गाड़ी संख्या 12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-10 एवं एस-11, गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के एस-6, गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के एस-13 को सामान्य कोच घोषित करते हुए यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। इस सुविधा से यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,