Homeरायपुरछत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट : 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना,अब...

छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट : 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना,अब तक 459 मिमी हो चुकी है औसत वर्षा….

 RAIPUR TIMES रायपुर. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट red alert जारी किया है. प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को भी राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 459.0 मिमी औसत बारिश हो चुकी है.

chhattisgarh heavy rain likely in 24 hours मौसम विभाग के मुताबिक धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर में भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है.

Raipur : विधायक वेतन वृद्धि विधेयक पारित, अब इतने हजार रुपये मिलेगी सैलरी

 

RAIPUR

अब तक बीजापुर जिले में सर्वाधिक बारिश

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 459.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 22 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1156.9 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 152.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

 RAIPUR : पीट-पीटकर युवक की हत्या कर खदान में फेंका शव, एक माह बाद मिला कंकाल..ये थी वजह

जानिए किस जिले में कितनी बारिश हो चुकी

एक जून से अब तक सरगुजा में 168.1 मिमी, सूरजपुर में 240.9 मिमी, जशपुर में 196.7 मिमी, कोरिया में 260.7 मिमी, रायपुर में 311.7 मिमी, बलौदाबाजार में 422.3 मिमी, गरियाबंद में 536.4 मिमी, महासमुंद में 468.5 मिमी, धमतरी में 553.6 मिमी, बिलासपुर में 492.8 मिमी, मुंगेली में 511.8 मिमी, रायगढ़ में 393.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 558.7 मिमी, कोरबा में 338.8 मिमी,

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 476.3 मिमी, दुर्ग में 437.1 मिमी, कबीरधाम में 442.2 मिमी, राजनांदगांव में 524.1 मिमी, बालोद में 613.5 मिमी, बेमेतरा में 334.4 मिमी, बस्तर में 563.3 मिमी, कोण्डागांव में 551.8 मिमी, कांकेर में 653.7 मिमी, नारायणपुर में 475.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 559.9 मिमी और सुकमा में 457.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई.

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read