RAIPUR TIMES राजधानी रायपुर से सटे ग्राम निमोरा में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार अपचारी बालक बड़े भाई ने अपने नाबालिक छोटे भाई की गैती मारकर की हत्या। नाबालिग छोटे भाई की फिजूलखर्ची व बात बात पर घर वालों से पैसे मांगने की बात से अपचारी बड़ा भाई बहुत परेशान रहता था।
SSC Scam: महिला ने पूर्व मंत्री पर फेंकी चप्पल, बोली- सिर में लगती तो ज्यादा खुशी होती
घटना थाना राखी अंतर्गत ग्राम निमोरा की है। बताया जा रहा है कि मृतक नाबालिक बालक अपने घरवालों से मोबाइल खरीदने व फिजूलखर्ची के लिए बार बार पैसे मांग कर ज़िद करने लगा था, जिसे अपचारी बालक बड़े भाई ने घर मे पैसे न होने की बात कहते हुए बहुत समझाया , किन्तु नाबालिक मृतक अपने बड़े भाई से ही विवाद करने लगा।इसी बात से रंजिश रखते हुए अपचारी बालक ने दिनांक 2 और 3 अगस्त की दरम्यानी रात को मौका पाकर अपने छोटे भाई नाबालिक मृतक की सोते हुए अवस्था मे सीने एवं पेट मे गैती से मारकर हत्या कर दी। पुलिस नाबालिग बालक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्ट पार्टम के लिए भेज दिया है व आरोपी बड़े भाईसे पूछताछ की जा रही है.