Homeछत्तीसगढ़रायपुर : श्रीराणी सती दादी जी का दो दिवसीय महोत्सव कल से पंचामृत अभिषेक से...

रायपुर : श्रीराणी सती दादी जी का दो दिवसीय महोत्सव कल से पंचामृत अभिषेक से शुरू होगा महोत्सव….

 RAIPUR TIMES रायपुर| प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भादो बदी अमावस्या को श्री रानी सती दादी जी का महोत्सव दिनांक  26  व 27 अगस्त 2022 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रोलिया ने बताया की राजा तालाब स्थित मंदिर में दिनांक 26 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे दादी जी का ।

 शाम 07.00 बजे से दादीजी का नयनाभिराम श्रृंगार का दर्शन होगा। रात्रि 8:30 बजे ज्योति पूजन के बाद रात्रि 09 :00  बजे से आमंत्रित भजन गायक  शिव कुमार जालान एंड पार्टी, कोलकाता  द्वारा भजन संकीतन करेंगे।  रात्रि 1 :00 बजे को छप्पन भोग का प्रसाद वितरण होगा।

ये भी पढ़े -Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी कब है? 10 दिन चलने वाला गणेश महोत्सव इस दिन से होगा शुरू 

RANI SATI MANDIR RAIPUR

मंदिर समिति के कैलाश अग्रवाल ने बताया अगले दिन सुबह दिनाक 27 अगस्त 2022  दिन शनिवार को प्रातः 07:00  बजे से जात घोक पूजा  की जाएगी।  दोपहर 02:00  बजे से दादी जी का मंगल पाठ एवं शाम 05:00  बजे से आमंत्रित कलाकारों  शिव कुमार  जालान एंड पार्टी,  द्वारा पुनः भजन की प्रस्तुति रात्रि 09 :30 बजे तक और समापन रात्रि 09 :30  बजे महाआरती के बाद छप्पन भोग के प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा।

ये भी पढ़े – Pitru Paksha 2022: कब शुरू हो रहा पितृ पक्ष, जानिए श्राद्ध करने की तिथि

मेले में छत्तीसगढ़ सहित अन्य पडोसी राज्यों के श्रद्धालु भी बहुतायत संख्या में सम्मिलित होंगे।  प्रांत के बाहर आये हुए भक्तो के ठहरने व भोजन की व्यवस्था निशुल्कः मंदिर समिति दवारा की गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read