RAIPUR TIMES रायपुर गोदावरी परिसर की प्रबंधक प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि महाप्रभु श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस महापर्व को और भी शानदार रूप से हमारे हॉस्टल की छात्राओं ने एक अनोखा रूप दिया सर्वप्रथम रायपुर राजधानी के ही कृष्ण भक्ति के रसिक रसखान अद्भुत गायकी की प्रस्तुति हमारे श्री लल्लू महाराज व मंडली द्वारा सुर-मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई
साथ ही साथ वृंदावन की जीवंत झाँकी श्री राधा कृष्ण जु कि जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा उसी के साथ पूरे परिसर को अद्भुत फूलो से,गुब्बारे से व विद्युत साज सज्जा से सजाया गया व छात्राओं द्वारा एक तरफ वृंदावन तो एक तरफ बरसाना का मंच बना जिसमे भजनों व नृत्यों से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई
रायपुर : लॉकअप में होता है कृष्ण का जन्म,जन्माष्टमी पर निभाई जाती है अनूठी परंपरा जानिए
मध्य रात्रि 12.00 बजे नंद के आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की घोष के साथ शंख,मंजीरा,थाली,व जयकारों के गूँज के साथ भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया